RH- factor of Blood
1.कुछ RBC के ऊपर प्रोटीन की एक मात्रा चिपकी हुई होती हैं, कुछ के ब्लड में ये पायी जाती है, और कुछ के ब्लड में ये नहीं पायी जाती।

2.जिनके ब्लड में ये पायी जाती है उनका ब्लड RH पॉजिटिव और अन्य का नेगेटिव होता हैं।

3.यदि किसी का ब्लड ग्रुप A + हैं तो इसका मतलब उनके A रक्त समूह में RH हैं, और A- में RH protin नहीं हैं।

4.याद रहे की रक्त समूह एंटीजन को दिखाने की भाषा है । किसी भी आदमी को रक्त चढ़ाये जाने के पूर्व उसके रक्त समूह में RH को भी चेक करना होगा।

5.RH FACTOR यदि माँ बाप के रक्त का अलग हो तो उसके कारण नवजात बच्चे के रक्त की आरबीसी आपस में चिपकने लगती हैं ,इस ब्लड क्लोटिंग् के कारण बच्चे में एक रोग एरथो ब्लास्टसिस फ्युटुलिअस रोग हो जाता है।

6.यदि पहला शिशु बच भी जाये तो भी आगे के बच्चों को जान की दिक्कत हो सकती हैं। अभी उपचार संभव है।
  • 3 upvotes
  • 0 comments
Jan 26SSC & Railway

Posted by:

Daily Use LifestyleDaily Use LifestyleMember since Jan 2017
Duahyantnathblog.WordPress.com
Share this query   |

Comments

write a comment