👏*आनुवंशिक रोग याद करने की ट्रिक -*👏

😍*Trick - "वही क्‍लीप वही डाट"*😍
*व - वर्णांधता -*
*वर्णांधता. -* (Colourblindness) आँखों का एक रोग है जिसमें रोगी को किसी एक या एक से अधिक रंगों का बोध नहीं हो पाता है; जिससे उसकी रंगबोध की शक्ति साधारण व्यक्तियों के रंगबोध की शक्ति से कम होती है। यह रोग जन्म से हो सकता है l

*ही - हीमो‍फीलिआ -*
हीमोफिलिया एक आनुवांशिक (hereditary) बीमारी है जो आमतौर पर पुरुषों को होती है और औरतों द्वारा फैलती (transmit) होती है। हीमोफीलिया आनुवंशिक रोग है जिसमें शरीर के बाहर बहता हुआ रक्त जमता नहीं है।

*क्‍ली - क्‍लीनेफेल्‍टर -*
क्‍लीनेफेल्‍टर रोग से पुरूषों मेें स्‍त्री के समान स्‍तन विकसित हो जाते है तथा पुरूष नपुंसक हो जाता है एवं पुरूषों के वृषण अल्‍पविकसित रह जाते है इस रोग के कारण मनुष्‍य में गुणसूत्राेें की संख्‍या 47 हो जाती है l

*प - पटाउ सिंड्रोम -*
पटाउ सिंड्रोम जोकि एक आनुवंशिक रोग है इस रोग के कारण पीडित व्‍यक्ति का उपर का ओठ बीच से कट जाता है l

वही
*डा - डाउन सिंड्रोम -*
डाउन सिन्ड्रोम में एक अतिरिक्त गुणसूत्र 21 की उपस्थिति के कारण होता है। इसे ट्राइसोमी 21 भी कहते हैं। गर्भस्थ होते समय शिशु अपने माता-पिता से 46 क्रोमोसोम प्राप्त करते हैं, 23 माता से एवं 23 पिता से। डाउन सिन्ड्रोम वाले बच्चे में 1 क्रोमोसोम ज्यादा होता है।

*ट - टर्नर सिंड्रोम -*
टर्नर सिंड्रोम जोकि एक आनुवंशिक रोग है टर्नर सिंड्रोम महिलाओं मेें होता है इस रोग के कारण महिलाओं गुणसूत्राेें की संख्‍या 45 हो जाती है l

VAIBHAV sharma
  • 49 upvotes
  • 29 comments
Oct 1CTET & State TET Exams

Posted by:

Vaibhav Sharma
Vaibhav SharmaMember since Jan 2017
CTET UPTET ALL CLEAR YOTUBE CHANNEL @TETCLEAR
Share this query   |

Comments

write a comment