[20/01, 2:47 PM] 📚❤️: 🎤अरुणाचल में मिली मेंढकों की नई प्रजाति

✔️वैज्ञानिकों ने अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले में मेंढकों की 3 नई प्रजातियों की खोज की है।

✔️छोटे से मेंढक की इन 3 प्रजातियों की खोज जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने की।

✔️तल्ले घाटी वन्यजीव अभयारण्य से खोजी गई नई प्रजातियों को ‘लियुराना हिमालायाना’, ‘लियुराना इंडिका’ और ‘लियुराना मिनुटा’ नाम दिया गया है।

🌏🏜★@JagranJoshOfficial 🏜🌎
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
🎤मिखाइल मिशुस्तिन रूस के अगले प्रधानमंत्री

✔️पूर्व कर अधिकारी मिखाइल मिशुस्तिन को रूस के अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया।

✔️रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से संवैधानिक बदलावों के प्रस्ताव के बीच यह घोषणा की गई थी।

✔️मिशस्टिन को रूस के संसदीय क्षेत्र में 424 में से 383 वोट प्राप्त हुए, जिसमें 41 अविश्वास मत थे और उनके खिलाफ कोई मत नहीं था।

✔️उन्होंने पहले 2004 तक पांच वर्ष के लिए कर मंत्री का पद संभाला।

🌏🏜★@JagranJoshOfficial 🏜🌎
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
19 जनवरी 2020 महत्वपूर्ण Current Affairs प्रश्न हिंदी में NTPC , RAILWAY GROUP-D , SSC , IBPS , STATE PSC , MPPSC, BPSC ,CGPSC AND MORE के लिए उपयोगी

प्रश्‍न. ट्राई के नवंबर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो कितने वर्ष के बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बन गई है?

उत्तर: 3 वर्ष
प्रश्‍न. अल्फाबेट कंपनी हाल ही में 1 ट्रिलियन मार्केट कैप हिट करने वाली अमेरिका की कौन सी कंपनी बन गयी है?

उत्तर: चौथी
प्रश्‍न. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में किस बैंक पर 6 महीने की पाबंदी लगा दी है?

उत्तर: श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक

प्रश्‍न. विश्व तीरंदाजी ने हाल ही में किस शहर में होने वाले चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है?

उत्तर: दिल्ली
प्रश्‍न. आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने किसके महानिदेशक का पदभार संभाला है?

उत्तर: सीआरपीएफ
प्रश्‍न. हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के लिए ओटीपी आधारित लॉग इन सिस्टम लॉन्च किया है?

उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक
प्रश्‍न. निम्न में से कौन सी क्रिकेट टीम विदेशी मैदान पर 500 टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गयी है?

उत्तर: इंग्लैंड क्रिकेट टीम

प्रश्‍न. मिखाइल वी. मिशुस्तिन को हाल ही में किस देश की संसद ने देश का नया प्रधानमंत्री चुना है?

उत्तर: रूस
प्रश्‍न. इनमे से किस देश को इंटरनेट फ्रीडम को लेकर अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में वर्ल्ड के सबसे खराब देशों की श्रेणी में रखा है?

उत्तर: पाकिस्तान
प्रश्न. अभी हाल ही में कृषि मंथन का पहला संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?

उत्तर: गुजरात
प्रश्न. अभी हाल ही में मेगा विज्ञान प्रदर्शनी ‘विज्ञान समागम ‘ कहाँ आयोजित की जावेगी?

उत्तर: नई दिल्ली
प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य की पुलिस ने 303 राइफलों को सेवनिवृत करने की घोषणा की है?

उत्तर: उत्तरप्रदेश
प्रश्न. अभी हाल ही में अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन इंडिया 2019 किसने जीता है?

उत्तर: रुक्मिणी एस
प्रश्न. अभी हाल ही किसे 29 वें सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: वासदेव मोहि
प्रश्न. अभी हाल ही में भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर कौन बना है?

उत्तर: रिलायंस जियो
प्रश्न. अभी हाल ही में किस राज्य के मुख्य मंत्री ने आर्थिक जनगणना प्रक्रिया शुरू की है?

उत्तर: गुजरात
प्रश्न. अभी हाल ही में रूस के साथ व्यापार के लिए किस बैंक को चुना गया है?

उत्तर: यूको बैंक
प्रश्न. अभी हाल ही में फ़ेडरल बैंक के ईडी के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?

उत्तर: शालिनी वारियर
प्रश्न. अभी हाल ही में 2020 के SCO प्रमुखो की बैठक की मेजबानी कौन करेगा?

उत्तर: भारत
प्रश्न. अभी हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने किस बैंक पर छह महीने की पाबंदी लगा दी है?

उत्तर: श्री गुरु राघवेंद्र सहकारी बैंक

प्रश्न. अभी हाल ही में आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने किसके महानिदेशक का पदभार संभाला है?

उत्तर: सीआरपीएफ
प्रश्न. अभी हाल ही में किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के लिए ओटीपी आधारित लॉगिन लांच किया है?

उत्तर: आईसीआईसीआई बैंक
प्रश्न. अभी हाल ही में विश्व तीरंदाजी ने किस शहर में होने वाले चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है?

उत्तर: दिल्ली
🌏🏜★@JagranJoshOfficial 🏜🌎
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
❇️ दैनिक समाचार डाइजेस्ट: 20 January 2020

🖨रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया विदेशों से सोना खरीदने में छठे स्थान पर है

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने वर्ल्ड गोल्ड आउटलुक 2020 रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अन्य केंद्रीय बैंकों में दुनिया में 6 वें स्थान पर है। भारतीय रिजर्व बैंक के पास वर्तमान में 625.2 टन सोना है, जिससे यह देश के विदेशी मुद्रा का 6.6% है।

अन्य पांच देश जो भारत से ऊपर हैं, वे हैं चीन, रूस, कजाकिस्तान, तुर्की और पोलैंड।

🖨भूकंपीय जोखिम माइक्रोजोनेशन परियोजना

भारत सरकार के तहत पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने पर्याप्त उपायों में लगाकर भूकंप आपदाओं को कम करने के लिए भूकंपीय जोखिम माइक्रोजोनेशन परियोजना शुरू की है। भूकंपीय जोखिम माइक्रोजोनेशन अपनी भूवैज्ञानिक और भूभौतिकीय विशेषताओं के आधार पर भूकंप की आशंका वाले क्षेत्रों की पहचान करने की प्रक्रिया है।

🖨विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को तकनीक-ट्रूनैट एमटीबी विकसित किया है

डब्ल्यूएचओ ने भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा ट्रूनैट एमटीबी नामक इस बीमारी का पता लगाने के लिए विकसित तकनीक का समर्थन किया है। ट्रूनैट एमटीबी परीक्षण भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित एक नया आणविक परीक्षण है जो 1 घंटे में तपेदिक का निदान कर सकता है।

🖨जल दक्षता लक्ष्य: गुजरात ने शीर्ष रैंक हासिल की

जल शक्ति मंत्रालय द्वारा निर्धारित राज्य और केंद्र सरकार के जल विभागों की समीक्षा में दक्षता लक्ष्य पर मापदंडों के लिए गुजरात राज्य ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। जिन सात केंद्रीय विभागों की समीक्षा की गई, उनमें भारतीय सर्वेक्षण संस्थान और उसके बाद राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान (NIH) और केंद्रीय जल आयोग शीर्ष पर हैं जबकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सबसे कम रैंक मिला है।

🖨 म्यांमार-चीन ने बेल्ट एंड रोड पहल के तहत 33 सौदों पर हस्ताक्षर किए

म्यांमार और चीन ने चीन-म्यांमार आर्थिक गलियारे को लागू करने के लिए चीन के बेल्ट एंड रोड पहल के तहत 33 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

🌏🏜★@JagranJoshOfficial 🏜🌎
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
[20/01, 2:54 PM] 📚❤️: 🇮🇳❄️विश्व आर्थिक फोरम का 50वां सम्मेलन मंगलवार को स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हो रहा है।

चार दिन के इस सम्मेलन में 117 देशों के 53 राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष और मंत्री भाग लेंगे।

🇮🇳❄️नवां अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आज कोलकाता में शुरू

👇👇👇👇👇👇👇👇
नवां अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव आज कोलकाता में शुरू हो रहा है। सबसे पहले एजाज खान के निर्देशन में बनी फिल्म हामिद दिखाई जाएगी। सप्ताह भर के महोत्सव में 45 देशों की लगभग 250 फिल्में दिखाई जाएंगी। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बाल अभिनेता तलहा अर्सद रिषी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। महोत्सव के लिए कोलकाता में दस स्थानों का चयन किया गया। इस अवसर पर बाल फिल्मों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

🇮🇳❄️विश्व आर्थिक फोरम का 50वां सम्मेलन मंगलवार को स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हो रहा है

👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Join-@IASEducationKendra
Join-@DailyCurrentUpdate
विश्व आर्थिक फोरम का 50वां सम्मेलन मंगलवार को स्विटजरलैंड के दावोस में शुरू हो रहा है। चार दिन के इस सम्मेलन में 117 देशों के 53 राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष और मंत्री भाग लेंगे। इस वर्ष विश्व आर्थिक फोरम का थीम है- '' एकजुट और सतत विश्व के साझेदार"।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योगमंत्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, रूस, सउदी अरब, स्विटजरलैंड, कोरिया और सिंगापुर के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। इसके अलावा वे विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और भारतीय रेलवे में निवेश बढ़ाने और भारत में वैश्विक संस्थागत निवेश आकर्षित करने से संबंधित बैठक में भाग लेंगे। 

व्यापार प्रमुखों के अलावा ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी पृथ्वी संरक्षण विषय पर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेल लियन और चीन के उप प्रधानमंत्री हान झेंग भी सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे। 

फोरम की बैठक के दौरान भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य पर उनके कार्यों के लिए विश्व आर्थिक फोरम क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में अमरीकी गायक विलियम एडम्स बंदूक हिंसा रोकने से संबंधित अपनी प्रस्तुति देंगे। 

जहाहरानी तथा रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया तथा कर्नाटक तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी फोरम की बैठक में भाग ले रहे हैं। 

19 जनवरी 2020🇮🇳❄️मुम्‍बई में आयोजित सातवीं मैराथन में आज इथियोपिया के 22 वर्षीय डेरेरा हुरीसा ने फुल मैराथन एलीट श्रेणी का रिकार्ड बनाया

👇👇👇👇👇👇👇👇
मुम्‍बई में आयोजित सातवीं मैराथन में आज इथियोपिया के 22 वर्षीय डेरेरा हुरीसा ने फुल मैराथन एलीट श्रेणी का रिकार्ड बनाया। 

प्रतियोगिता में भारत की ओर से पुरुष वर्ग में श्रृणू बुगाता और महिला वर्ग में सुधा सिंह ने इंडियन एलीट फुल मैराथन जीती। इंटरनेशनल एलीट फुल मैराथन के महिला वर्ग में इथियोपिया की अमाने बेरिसो पहले स्‍थान पर रहीं। 

हाफ मैराथन श्रेणी में उत्‍तर प्रदेश की पारुल चौधरी पहले, मुम्‍बई की आरती पाटिल दूसरे और नासिक की मोनिका तीसरे स्‍थान पर रहीं। 

मैराथन में विदेशी नागरिकों सहित 55 हजार धावकों ने हिस्‍सा लिया।

🇮🇳❄️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल अपने संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा-2020 में विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे

👇👇👇👇👇👇👇👇
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल अपने संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा-2020 में विद्यार्थियों से बातचीत करेंगे। यह कार्यक्रम नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में दिन में 11 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में दो हज़ार से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक शामिल होंगे। श्री मोदी छात्रों के प्रश्‍नों के उत्‍तर देंगे और परीक्षा के दौरान तनाव से निपटने के बारे में उनसे बातचीत करेंगे। विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम की बड़ी उत्‍सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

पिछले वर्ष जनवरी में परीक्षा पे चर्चा के दूसरे संस्‍करण के दौरान प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों से समय नष्‍ट न करने तथा इसका सदुपयोग करने को कहा क्‍योंकि समय बहुमूल्‍य संपत्ति है।
  • 4 upvotes
  • 0 comments
Jan 20PO, Clerk, SO, Insurance

Posted by:

Shyam SundarShyam SundarMember since Oct 2018
Share this query ┬а |

Comments

write a comment