पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रसन्नोत्री 📚📚MCQ📚📚📚

🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘🔘
प्रश्‍न 1 – जीवों के पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है।

(a) ए. फिटिंग
(b) चार्ल्‍स डार्विन
(c)  लैमार्क
(d) उपरोक्‍त में से कोई नही

उत्‍तर – ए. फिटिंग ।
प्रश्‍न 2 – अधोलिखित में से भौतिक वातावरण का तत्‍व नहीं है।

(a) भूमि के रूप
(b) मृदा
(c)  खनिज
(d) बस्तियाँ
उत्‍तर – बस्तियाँ ।
प्रश्‍न 3 – सतत् व स्‍थायी विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्‍बन्‍ध रखता है।

(a) नियतवादी अवधारणा
(b) संभववादी अवधारणा
(c)  नवनियतिवादी अवधारणा
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।

Join🔜 @UPTETCTETsuper
प्रश्‍न 4 – वर्तमान समय में वन्‍य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन हुआ है।

(a) 50 प्रतिशत से कम
(b) 50 प्रतिशत से अधिक
(c)  75 प्रतिशत से कम
(d) 100 प्रतिशत से कम
उत्‍तर – 50 प्रतिशत से कम ।
प्रश्‍न 5 – पर्यावरणीय निश्‍चयवाद के प्रतिपादक कौन थे ।

(a) कार्ल रिटर
(b) ग्रीफीथ टेलर
(c)  डेविस
(d) डार्विन
उत्‍तर – कार्ल रिटर ।
प्रश्‍न 6 – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष घोषित किया है।

(a) सतत् विकास का
(b) स्‍वच्‍छता वर्ष
(c)  वन संरक्षण वर्ष
(d) मृदा संरक्षण वर्ष
उत्‍तर – सतत् विकास का ।
प्रश्‍न 7 – विश्‍व पर्यावरण दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है।

(a) 21 मार्च
(b) 23 दिसम्‍बर
(c)  5 जून
(d) उपरोक्‍त में से कोई नही

उत्‍तर – 5 जून ।
प्रश्‍न 8 – निम्‍न में से किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है।

(a) धारणीय विकास
(b) गरीबी कम करना
(c)  वातानुकूलन
(d) कागज के थैलों का प्रयोग

उत्‍तर – गरीबी कम करना ।
Join🔜 @UPTETCTETsuper
प्रश्‍न 9 – पर्यावरण का सन्‍तुलन बनाये रखने के लिए वनान्‍तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।

(a) 20 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c)  33 प्रतिशत
(d) 53 प्रतिशत
उत्‍तर – 33 प्रतिशत ।
प्रश्‍न 10 – पेड़ पौधे प्रदूषण को घटाते है, क्‍योंकि वे अवशोषण करते है।

(a) सल्‍फर डाइऑक्‍साइड
(b) कार्बन डाइ ऑक्‍साइड
(c)  कार्बन मोनोऑक्‍साइड
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – कार्बन डाइ ऑक्‍साइड ।  

प्रश्‍न 11 – किसी क्षेत्र में पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्‍यूनतम तापमान है।

(a) 10 डिग्री सेल्सियस
(b) 15 डिग्री सेल्सियस
(c)  4 डिग्री सेल्सियस
(d) 20 डिग्री सेल्सियस
उत्‍तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।

प्रश्‍न 12 – भारत में वन अनुसंधान संस्‍थान कहॉ स्थित है।

(a) कोलकता
(b) भोपाल
(c)  देहरादून
(d) लखनऊ
उत्‍तर – देहरादून ।
प्रश्‍न 13 – भारत में अधिकतम वनाच्‍छादन क्षेत्र कौन सा है।

(a) आरक्षित वन
(b) संरक्षित वन
(c)  परिबद्ध वन
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – आरक्षित वन ।
प्रश्‍न 14 – निम्‍न में से किसको हरा सोना कहते है।

(a) कृषि
(b) वन
(c)  कॉफी
(d) उपराक्‍त  सभी
उत्‍तर – वन ।
Join🔜 @UPTETCTETsuper
प्रश्‍न 15 – भारत में अधिकांश वन-संपदा का मालिक कौन है।

(a) निगमित निकाय
(b) गैर-सरकारी व्‍यक्ति
(c)  राज्‍य
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – राज्‍य ।
प्रश्‍न 16 – ‘ वन महोत्‍सव ‘ किससे संबंधित है।

(a) पेड़ काटना
(b) पेड़ लगाना
(c)  फसलों में वृद्धि
(d) पौधों का संरक्षण एवं सम्‍बर्धन

उत्‍तर – पेड़ लगाना ।
प्रश्‍न 17 – सोपान कृषि कहाँ की जाती है।

(a) पहाड़ो के ढलान पर
(b) शुष्‍क क्षेत्रों में
(c)  पहाड़ों की चोटी पर
(d) उपरोक्‍त सभी
उत्‍तर – पहाड़ो के ढलान पर ।

प्रश्‍न 18 – प्राकृतिक संसाधन का उदाहरण नहीं है।

(a) जल
(b) ऊर्जा
(c)  भूमि
(d) इमारतें
उत्‍तर – इमारतें ।
प्रश्‍न 19 – प्राकृतिक संसाधनों के नष्‍ट होने का सुमेल कारण नहीं है।

(a) जनसंख्‍या वृद्धि
(b) भूकम्‍प
(c)  पर्यावरण प्रदूषण
(d) वन्‍य जीवों का शिकार
उत्‍तर – भूकम्‍प ।  
प्रश्‍न 20 – पर्यावरण की मूलभूत संकल्‍पना नहीं है।

(a) अनुकूलन
(b) जनसंख्‍या वृद्धि
(c)  परिवर्तनशीलता
(d) पार्थिव एकता
उत्‍तर – जनसंख्‍या वृद्धि । 

Join🔜 @UPTETCTETsuper
  • 9 upvotes
  • 0 comments
Mar 23CTET & State TET Exams

Posted by:

anurag singh
anurag singhMember since Dec 2017
Search on fb / instagram/telegram 👉 study with anurag
Share this query   |

Comments

write a comment