UPPCS Strategy for Prelim and Main 2021

By Manish Singh|Updated : January 23rd, 2022

UPPCS, Uttar Pradesh Public Service Commission के द्वारा Combined State / Upper Subordinate Services (PCS) exam तीन स्तर पर आयोजित किया जाता है| प्राथमिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और इंटरव्यू, इस लेख में हम मूलतः प्राथमिक और मुख्य परीक्षा से सम्बंधित रणनीति और उसकी भिन्नता पर चर्चा करेंगे| 

UPPCS Strategy for Prelim and Main 2021

आयोग की परीक्षा से सम्बंधित  कुछ बिंदु:

    • UPPSC PCS सिविल सेवा परीक्षा एक प्रतिष्ठित परीक्षा है और इसके लिए तैयारी करने उम्मीदवारों से उम्मीद की जाती है कि वह विषय विश्लेषणात्मक क्षमता में तीव्र रहे इसके अलावा यह परीक्षा वैचारिक स्पष्टता का परीक्षण भी करती है, उसके लिए भी उन्हें पूर्ण रूप से तैयार रहना चाहिए।

 प्राथमिक परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित कुछ बिंदु इस प्रकार है: 

  • प्रत्येक विषय जो यूपीपीएससी द्वारा अपने पाठ्यक्रम में वर्णित किया गया है, वह अपने आप में महत्वपूर्ण है और एक उम्मीदवार को कभी भी किसी वर्णित विषय/बिंदु को नहीं छोड़ना चाहिए।
  •  राज्य सेवा परीक्षा के लिए, एक उम्मीदवार को राज्य बोर्ड की पाठ्यपुस्तकों को भी पढ़ना चाहिए क्योंकि इनके पाठ्यक्रम में उल्लिखित विभिन्न विषयों की  Uttar Pradesh Public Service Commission द्वारा विशेष रूप से उल्लेखित/ उपयोग  किया जाता है|  
  • प्रत्येक विषय जैसे इतिहास, भूगोल, राजनीति, आदि को भी राज्य के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पढ़ा जाना चाहिए।
  • अभ्यास के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों  का तुलनातमक अध्यन आवश्यक हैं। जिहने वेबसाइटों से भी प्राप्त किया जा सकता है। 

UPPSC PCS प्रीलिम्स में निम्नलिखित विषय मूल रूप से होते  हैं:

  1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं/ Current events of National & International importance. 
  2. भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन/ History and National Movement. 
  3. भारतीय और विश्व भूगोल/Indians and World Geography. 
  4. भारतीय शासन और राजनीति/Indian Governance and Polity. 
  5. सामाजिक और आर्थिक विकास/ Social and Economic Development. 
  6. पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता/ Environmental Ecology, Climate Change, and Biodiversity. 
  7. सामान्य विज्ञान/ General Science.

इन विषयों को तैयार करने के लिए निम्नलिखित श्रोतों से अध्ययन किया जा सकता है: 

UPPSC Prelims 2020 Subjects

UPPSC Exam Preparation

Current events of National & International importance/ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं/

One newspaper will sufficient/ कोई भी एक प्रश्न पत्र पर्याप्त हो सकता है वस्तुतः उसका अध्यन रोज होना चाहिए।

History and National Movement/भारतीय इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन

History should be read as:

  • Ancient / प्राचीन भारत – NCERT Notes: Ancient Indian History Notes
  • Medieval/ मध्य कालीन भारत l NCERT Notes: Medieval Indian History Notes
  • Modern आधुनिक भारत – Spectrum and (Rajiv Ahir) – NCERT/ books and Notes: Modern Indian History Notes
  • National Movement of india राष्ट्रीय आंदोलन – IGNOU B.A. Notes

Indian and World Geography/

भारतीय और विश्व भूगोल

Indian geography should be read as:

  • Physical/ भौतिक भूगोल – NCERT (Standard 6-12)
  • Human/ मानव भूगोल – NCERT  (Standard 6-12)
  • World/ विश्व भूगोल  – Newspaper/ magazines and maps Atlas

Indian Governance and Polity/ भारतीय शासन और राजनीति

To understand the basics of Indian Polity,. NCERT books 

Reference book: Laxmikanth. 

Social and Economic Development/सामाजिक और आर्थिक विकास

Basics of Indian Economics, and society (Standard 9-12), NECRT books

Environmental Ecology, Climate Change, and Biodiversity/

पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता

Reference Book – PD Sharma

General Science/सामान्य विज्ञान

School textbooks from classes 6-12.

  • C-SAT/एप्टीट्यूड परीक्षा, यानी UPPSC Prelims/यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स पेपर- II के लिए, उम्मीदवारों को पढ़ने की समझ/reading skills,  Reasoning/तार्किक तर्क और English/अंग्रेजी व्याकरण का अधिक अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि इन विषयों से ही परीक्षा में अधिकाँश प्रश्न पूछे जाते हैं।  

UPPSC Prelims paper:II / पीसीएस प्रीलिम्स पेपर- II की तयारी से सम्बंधित कुछ पुस्तक हैं:

  1. एम केपांडेय का विश्लेषणात्मक तर्क/ M.K Pandey’s Analytical Reasoning book.
  2. आरएस अग्रवाल की मात्रात्मक योग्यता/ R.S Aggarwal’s Quantitative Aptitude book.
  3. सेक्शन के लिए, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का पालन करें/ Reading and Comprehensions passages must be practised, follow the previous year question papers as well.

UPPSC Mains : यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा:

UPPSC मेन्स के लिए तैयारी की कुछ पुस्तकें हैं:

  1. इतिहास- बिपिन चंद्रा/ History- Bipin Chandra
  2. राजनीति- लक्ष्मीकांत/ Polity- Laxmikant.
  3. भूगोल- लेक्सिकन या माजिद हुसैन या जी.सी. लिओंग/ Books of Geography- Lexicon or Majid Hussain or G.C. Leong
  4. अर्थव्यवस्था- स्कूल की पाठ्यपुस्तकें या रमेश सिंह/ Economy- School Textbooks or Ramesh Singh.
  5. करंट अफेयर्स- किसी भी अच्छी पत्रिका का अध्ययन, हिंदू / मासिक संकलन आदि/ Current Affairs- The Hindu/ Monthly Compilation of any good magazine

 उपरोक्त पुस्तकों के अलावा, कुछ अन्य अनुशंसित, books पठन स्रोत भी आवश्यक हैं:

  1. बजट और आर्थिक सर्वेक्षण/ Budget and Economic Survey.
  2. राज्य बोर्ड की किताबें/ State Board books 
  3. NCERT पुस्तकें 
  4. समसामायिक मामलों के लिए/ for current issues:
  • PIB सारांश/ PIB Summary
  • योजना का सारांश 
  • RSTV (राज्यसभा टीवी डिबेट) का सारांश /Gist of the RSTV (Rajya Sabha TV)
  • द हिंदू का वीडियो विश्लेषण/ Video Analysis The Hindu is must. 
  • For the preparation of compulsory paper number I and II the knowledge of hindi/ english  language is important, aspirants should practice report-writing and translations from school textbooks and hindi newspapers.
  • अनिवार्य पेपर संख्या I और II की तैयारी के लिए जहां हिंदी/ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान महत्वपूर्ण है, उम्मीदवारों के लिए कि स्कूल की पाठ्यपुस्तकों और हिंदी समाचार पत्रों से रिपोर्ट-लेखन और अनुवाद का नियमित रूप से करते रहे|

UPPSC परीक्षा की तैयारी के संबंध में ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  1. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें| 
  2. प्रीलिम्स के लिए MCQ हल करने का अभ्यास करें| 
  3. मेन्स के लिए उत्तर लेखन अभ्यास करें| 

नोट: यहाँ प्राथमिक और मुख्य परीक्षा की रणनीति बनाते समय यह विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है कि, रणनीति प्रत्येक छात्र की क्षमता पर अलग अलग रूप से निर्भर कर सकती है।  हालांकि यह बिंदु जिनकी चर्चा ऊपर की गयी है, वह सभी के लिए सामन हो सकते है| लेकिन इसके बाद भी छात्रों की सफलता उनके द्वारा बनाई गयी अलग रणनीति पर निर्भर करती है|  

Free मे पढ़े GS/GK Study Notes और अपनी तैयारी को मज़बूत करे

Free मे पढ़े Daily/Weekly/Monthly/Yearly करेंट अफेयर्स

NCERT Books तथा उनकी Summary Free मे Download करे

Comments

write a comment

UPPSC

UP StateUPPSC PCSVDOLower PCSPoliceLekhpalBEOUPSSSC PETForest GuardRO AROJudicial ServicesAllahabad HC RO ARO RecruitmentOther Exams

Follow us for latest updates