अच्छा न लगे तो कमेंट में कारण बताए
😎😎😍😍😍🤘🤘🤘🤘🤘
Capsule - मासिक करेंट अफेयर्स, दिसंबर 2020 Part - 1
FOR ALL SUPERTET VIDEO ---
current affairs | current affairs 1 year | all awards | puraskar | supertet 2021
Subscribe 🤘🤘🤘🤘🤘🤘🤘😎😎
Like, share, subscribe
•  रक्षा मंत्रालय ने सेना के तीनों अंगों के लिए जितने करोड़ रुपये की लागत से हथियार व सैन्य उपकरण की खरीद को मंज़ूरी दे दी है- 28,000 करोड़ रुपये
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  वह राज्य सरकार जिसने राज्य के रियल एस्टेट निर्माण कानूनों में एकरूपता लाने और मजबूत बनाने हेतु यूनिफाइड डेवलपमेंट कंट्रोल एंड प्रमोशन रेगुलेशंस (UDCPR) को मंजूरी दे दी है- महाराष्ट्र
•  जिस देश के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एरिक फ्रीमैन का 76 साल के उम्र में निधन हो गया- ऑस्ट्रेलिया
•  जिस देश का चांग ई-5 यान चंद्रमा की सतह से पत्थर और मिट्टी के नमूने लेकर पृथ्वी पर लौट आया है- चीन
•  ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने 2021 में G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिस देश प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है- भारत
•  भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक ने मनरेगा योजना के माध्यैम से आत्मरनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने हेतु जितने अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्तािक्षर किए हैं- एक अरब डॉलर
•  हाल ही में अमेरिका ने जिस देश के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है- भारत
•  खेल मंत्रालय ने जिस समिति पर लगा बैन तुरंत प्रभाव से हटा दिया है- भारतीय पैरालंपिक समिति
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी तरीके से विकसित जिस मिसाइल का ओडिशा के बालासोर तट से सफल परीक्षण किया है- पृथ्वी-2
•  विश्व बैंक ने भारत में विकास कार्यों की सहायता के मकसद से 80 करोड़ डॉलर से अधिक की लागत वाली जितने परियोजनाओं को मंजूरी दी- चार
•  संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की तरफ से जारी मानव विकास सूचकांक (एचडीआइ) में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है- 131
•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में जितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया- तीन
•  वह देश जिसके प्रधानमंत्री अगले साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2021) समारोह में मुख्य अतिथि होंगे- ब्रिटेन
•  ड्रग कंट्रोल ऑपरेशन पर भारत और जिस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गयी- म्यांमार
•  हाल ही में जिस देश ने अंगारा A5 हैवी-लिफ्ट रॉकेट को लॉन्च किया- रूस
•  अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने वर्ष 2023 FIH पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी लगातार दूसरी बार जिस राज्य को सौंपे जाने की घोषणा की है- ओडिशा
•  सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को जिस राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है- तेलंगाना
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  साल 1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले जिस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- श्रीपति खांचनाले
•  गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस सांसद एवं अभिनेता को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है- सनी देओल
•  विजय दिवस (Vijay Diwas) जिस दिन मनाया जाता है- 16 दिसंबर
•  हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में जिस नयी स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है- इंटरसेप्टर सी-454
•  हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के बीच शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया- चीन
•  हाल ही में मोरक्को और इज़राइल ने जिस देश की मध्यस्थता में अपने संबंधों को सामान्य करने पर सहमति व्यक्त की है- अमेरिका
•  नीति आयोग ने हाल ही में सार्वजानिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए जिस नाम से श्वेत पत्र जारी किया है- विजन 2035
•  जिस राज्य सरकार राज्य में फिल्म और मनोरंजन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने पर विचार कर रही है- महाराष्ट्र
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  जिसने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2020 का आखिरी सीजन जीत लिया है- मैक्स वेरस्टैपेन
•  अमेरिका ने रूस से S-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने हेतु जिस देश के रक्षा उद्योगों और उसके अध्यकक्ष समेत तीन अन्य अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है- तुर्की
•  ऊर्जा संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 14 दिसंबर
•  दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान जिसे बनाया गया है- क्विंटन डिकॉक
•  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुद्रा नोटों की प्राप्ति, भंडारण और भेजने के लिए जिस शहर में एक स्वचालित बैंक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है- जयपुर
•  हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सभी सरकारी मदरसों और संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है- असम
•  हाल ही में जिस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने देश के सभी नागरिकों को फ्री कोरोना वैक्सीन टीका देने की घोषणा की है- फिनलैंड
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों ने प्रकाश आधारित, दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने का दावा किया है- चीन
•  हाल ही में जिस बैंक ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में 10 करोड़ रुपए का योगदान करने का निर्णय लिया है- भारतीय स्टेट बैंक
•  जिस राज्य के पूर्व मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को नया मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है- राजस्थान
•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जिस मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट
•  वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय तथा जिस मंत्रालय ने आयुष के निर्यात को बढ़ावा देने हेतु निर्यात संवर्धन परिषद गठित करने को लेकर मिलकर काम करने का निर्णय किया है- आयुष मंत्रालय
•  साखिर ग्रां प्री (बहरीन) फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर जो बन गए हैं- जेहान दारुवाला
•  भारत के जिस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा- पश्चिम बंगाल
•  अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-7 दिसंबर
•  दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने हाल ही में जिस पूर्व क्रिकेटर को सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- अतुल वासन
•  जिस देश के आलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है- न्यूजीलैंड
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-2 दिसंबर
•  हाल ही में जिस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है- अरुणाचल प्रदेश
•  पहली बार ध्वनि की गति से तेज़ विमान उड़ाने वाले अमेरिकी वायुसेना के जिस पूर्व पायलट का 97-साल की उम्र में निधन हो गया- चक यीगर
•  वह देश जिसने अमेरिका की ट्रैवल कंपनी ट्रिप एडवाइज़र के ऐप समेत 105 ऐप्स को ऐप स्टोर से हटा दिया है- चीन
•  भारतीय मूल के जिस हेल्थ एक्सपर्ट को विश्व स्वास्थ्य संगठन फाउंडेशन का CEO नियुक्त किया गया है- अनिल सोनी
•  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 दिसंबर 2020 को जिस मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण काम का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया- आगरा मेट्रो परियोजना
•  हाल ही में भाजपा के जिस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है- सुशील मोदी
•  भारतीय नौसेना पनडुब्बी दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 8 दिसंबर
•  वह देश जो चांद पर अपना राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है- चीन
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में महाराष्ट्र में स्थित जिस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है- कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
•  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नयी बैग पॉलिसी जारी की है जिसमें बैग का भार जितने किलोग्राम से अधिक नहीं होगा- 5 किलोग्राम
•  जिस पत्रकार लेखक को उनके उपन्यास ‘द सिटी एंड द सी’ के लिए तीसरे रबिंद्रनाथ टैगोर साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- राजकमल झा
•  वह देश जिसने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक नया संपत्ति क़ानून पास किया है जिसके तहत देश के पूंजीपतियों पर एक ख़ास टैक्स लगया जाएगा- अर्जेंटीना
•  भारत और जिस देश ने एक विशेष कार्य-बल गठित करने का निर्णय लिया है जो कतर निवेश प्राधिकरण को भारत में निवेश के लिए और सुविधा प्रदान करेगा- कतर
•  भारत और जिस देश के विदेश कार्यालयों के बीच 16वें दौर की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई- इज़राइल
•  फोर्ब्स की तरफ से जारी 100 पावरफुल वुमेन लिस्ट में जिस महिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- एंजेला मर्केल
•  हाल ही में जिस देश ने पहली बार अपने "कृत्रिम सूर्य" परमाणु संलयन रिएक्टर को सफलतापूर्वक संचालित किया- चीन
•  चीन और नेपाल के 30 सदस्यों वाले सर्वेक्षण दल की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 86 सेंटीमीटर बढ़कर जितनी हो गयी है- 8848.86 मीटर
•  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में जिस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है- ब्रेकडांस
•  जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत जिस स्थान पर है- 10वें स्थान पर
•  केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए जितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है- एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  हाल ही में देश भर में जितने राज्यों ने वन नेशन वन कार्ड सुधार योजनाओं को पूरा कर लिया है-9
•  केंद्र सरकार की भागीदारी गारंटी प्रणाली (PGS) के तहत संपूर्ण जिस केंद्रशासित प्रदेश को एक जैविक कृषि क्षेत्र घोषित किया गया है- लक्षद्वीप
•  ओडिशा में पर्यटन विभाग ने जितने स्थानों पर अपने महत्वपूर्ण इको-रिट्रीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया- पांच
•  हाल ही में भारतीय टीम के जिस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है- पार्थिव पटेल
•  हाल ही में इटली के जिस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पाओलो रोजी
•  अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 दिसंबर
•  चीन ने विश्वभर के विभिन्न देशों के जितने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-105
•  हाल ही में जिस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है- कुवैत
•  वालमार्ट ने जिस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है- भारत
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) जिस दिन मनाया जाता है- 11 दिसंबर
•  हाल ही में भारतीय मूल की जिस सांसद को कांग्रेशनल प्रोग्रेसिव कॉकस (सीपीसी) की अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है- प्रमिला जयपाल    
•  भारत और जिस देश ने द्विपक्षीय बबल समझौते के तहत एक-दूसरे देश के लिए विमान सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है- नेपाल
•  आईसीसी की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो दो भारतीय बल्लेबाज पहले एवं दूसरे स्थान पर काबिज है- विराट कोहली (पहले), रोहित शर्मा (दूसरे)
•  हाल ही में जिस बैंक ने आत्मनिर्भर महिला स्वर्ण योजना शुरू की है- बैंक ऑफ बड़ौदा
•  विश्व आर्थिक मंच 2021 यहाँ आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर
•  विश्व स्क्वैश फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में जिसे चुना गया है- जेना वोल्ड्रिज
•  मानवाधिकार दिवस 2020 के लिए विषय यह था- 'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ'
Vaibhav sharma @TETCLEAR
•  खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी-1000 खेलो इंडिया केंद्र
  • 9 upvotes
  • 6 comments
Mar 23CTET & State TET Exams

Posted by:

Vaibhav Sharma
Vaibhav SharmaMember since Jan 2017
CTET UPTET ALL CLEAR YOTUBE CHANNEL @TETCLEAR
Share this query   |

Comments

write a comment