Study Notes हिंदी के विकास से संबद्ध संस्थाएँ

By Mohit Choudhary|Updated : September 21st, 2022

यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर -2 हिंदी साहित्य में महत्वपूर्ण विषयों में से एक है हिंदी के विकास से संबद्ध संस्थाएँ। इस विषय की की प्रभावी तैयारी के लिए, यहां यूजीसी नेट पेपर- 2 के लिए हिंदी के विकास से संबद्ध संस्थाएँ के आवश्यक नोट्स में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें से UGC NET के हिंदी के विकास से संबद्ध संस्थाएँ से सम्बंधित नोट्स  इस लेख मे साझा किये जा रहे हैं। जो छात्र UGC NET 2022 की परीक्षा देने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए ये नोट्स प्रभावकारी साबित होंगे।

Also Register for Our Free Workshop To Know Effective Strategy For Preparing Upcoming UGC NET Exam and Win Exciting Prizes.

हिंदी के विकास से संबद्ध संस्थाएँ

संस्था का नाम

स्थापना वर्ष (ई.)

फोर्ट विलियम कॉलेज, कलकत्ता 

1801

हिंदू कॉलेज, कलकत्ता

1817

तदीय समाज (संस्थापक भारतेन्दु हरिश्चंद्र)

1873

इंडियन प्रेस इलाहाबाद (संस्थापक चिंतामणि घोष)

1884

नागरी प्रचारिणी सभा, काशी

(संस्थापक- बाबू श्यामसुंदर दास, पं. रामनारायण मिश्र, विश्वकुमार सिंह )

1893

सरस्वती पत्रिका (संस्थापक चिंतामणि घोष)

1900

भारतेन्दु नाटक मंडली, काशी

1906

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, मद्रास (वर्तमान चेन्नई)

1918

गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद (संस्थापक महात्मा गांधी)

1920

हिंदुस्तानी एकेडेमी, इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) (संस्थापक- सर विलियम मैरिस)

1927

हिंदी विद्यापीठ, देवघर (झारखंड)

1929

नागरी लिपि सुधार समिति (अध्यक्ष- काका कालेलकर)

1935

प्रगतिशील लेखक संघ, लखनऊ (प्रथम अधिवेशन के अध्यक्ष प्रेमचंद)

1936

राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा (महाराष्ट्र) (संस्थापक- महात्मा गांधी)

1936

इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन (इप्टा)

1943

परिमल (नए लेखकों की संस्था)

1944

प्रकाशन विभाग (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन)

1941

नागरी प्रचारिणी लिपि समिति

1945

देवनागरी लिपि सुधार समिति (उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा)

1947

भारतीय ज्ञानपीठ न्यास (संस्थापक- साहू शांति प्रसाद जैन तथा श्रीमती रमा जैन)

1944

Click Here to know the UGC NET Hall of Fame

हमें आशा है कि आप सभी UGC NET परीक्षा 2022 के लिए पेपर -2 हिंदी, 'हिंदी के विकास से संबद्ध संस्थाएँ' से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु समझ गए होंगे। 

Thank you

Team BYJU'S Exam Prep.

Sahi Prep Hai To Life Set Hai!

Comments

write a comment

Follow us for latest updates