hamburger

67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

By BYJU'S Exam Prep

Updated on: September 25th, 2023

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। यदि आप 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन पत्र भरने से पहले आपको इन महत्वपूर्ण निर्देशों की जांच करने की आवश्यकता है। इस लेख में हम सभी महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान कर रहे हैं

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। यदि आप 67वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन पत्र भरने से पहले आपको इन महत्वपूर्ण निर्देशों की जांच करने की आवश्यकता है। इस लेख में हम सभी महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान कर रहे हैं

प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश

ये हैं महत्वपूर्ण निर्देश, छात्रों को आवेदन भरने से पहले इन्हें ध्यान से पढ़ना चाहिए

1. प्रारंभिक परीक्षा में ऑनलाईन आवेदन पत्र में इंगित कॉलम में आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। आरक्षण के लिए उम्मीदवारों को स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

2. ऑनलाईन आवेदन भरते समय उनके पास आरक्षण कोटि के अनुरूप सक्षम प्राधिकार से निर्गत प्रमाण-पत्र उपलब्ध होना अनिवार्य होगा। किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आरक्षण का दावा मान्य नहीं होगा।

3. आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं का जाति/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र उनके पिता के नाम एवं पता से निर्गत होना चाहिए न की उनके पति के नाम से।

4. उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने वाले अभ्यर्थी को अपनी जाति के अनुरूप आरक्षण कोटि को सही-सही एवं स्पष्ट रूप से उद्धृत करना अनिवार्य होगा।

5. अस्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र में निर्धारित अवधि के बाद नवीकरण (Renewal) नहीं होने की स्थिति में प्रमाण पत्र विधि मान्य नहीं होगा।

6. बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के पोता/ पोती /नाती/ नतीनी होने का दावा करने वाले अभ्यर्थी को सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के पत्रांक- 11687, दिनांक- 30.08.2016 के साथ संलग्न विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र निश्चित रूप से उपलब्ध होना चाहिए (स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी होने का परिचय पत्र मान्य नहीं है)।

7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस विज्ञापन हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 के आधार पर निर्गत EWS प्रमाण पत्र मान्य होंगे

8. निर्धारित अधिकतम उम्र सीमा में छूट का दावा करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय अधिकतम उम्र सीमा में छूट संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

9. सभी वांछित प्रमाण पत्र प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि के पूर्व का होना आवश्यक है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि के पश्चात निर्गत प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

10. आवेदक को प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि तक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा समतुल्य परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इससे संबंधित प्रमाण-पत्र /औपबंधिक प्रमाण पत्र मुख्य परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व का निर्गत होना आवश्यक है।

11. प्रारंभिक परीक्षा हेतु आवेदन भरते समय ही मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषय एवं सभी भाषेत्तर विषयों के उत्तर के लिए तीन भाषाओं में से किसी एक भाषा का चयन करना अनिवार्य होगा। उक्त में किसी प्रकार का परिवर्तन मान्य नहीं होगा।

12. प्रारंभिक परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन में की गई प्रविष्टि को आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद दस दिनों तक Edit कर सकते है। Edit करने की अवधि के पश्चात सुधार हेतु कोई अभ्यावेदन विचारणीय नहीं होगा।

13. ऑनलाईन आवेदन में भरी गई सूचनाओं का मूल प्रमाण पत्र से मिलान करने के क्रम में भिन्‍नता पाये जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी

आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण निर्देश देखें, डाउनलोड PDF

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीधा लिंक

ऑनलाइन आवेदन भरने के चरण

  • चरण 1: विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाएं https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ या उपरोक्त लिंक पर क्लिक करें।

width=100%

  • चरण 2: अब ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) बटन पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।।
  • चरण 3: पंजीकरण के बाद, पंजीकृत ईमेल आईडी लॉगिन करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण 4:भुगतान के बाद, फिर से लॉगिन करें और सभी आवश्यक विवरण भरें।
  • चरण 5: अब सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।  
  • चरण 6: 67वीं बीपीएससी आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य के लिए सॉफ्ट कॉपी अपने पास रख लें।

आवेदन पत्र भरने के चरण, पीडीएफ डाउनलोड करें

67वीं बीपीएससी नोटिफिकेशन की सभी जानकारी

Most Important Study Notes 

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Geography Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Polity Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Environment & Ecology Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Art and Culture Preparation Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: CSAT Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: History Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Economy Preparation Tips, Strategy and Study Material (Free PDF)

67th BPSC/CDPO Bihar Special: Monthly Current Affairs Magazine (Free PDF)

Surprise 🥳🎁| 67th BPSC/CDPO सुदर्शन चक्र : Complete Study Material Package Free PDFs

Improve Your Writing Skill Via Joining: Weekly Writing Competition

One-liners: Get Complete Highlights of the Day

Free मे पढ़े GS/GK Study Notes और अपनी तैयारी को मज़बूत करे

Free मे पढ़े Daily/Weekly/Monthly/Yearly करेंट अफेयर्स

NCERT Books तथा उनकी Summary Free मे Download करे

Our Apps Playstore
POPULAR EXAMS
SSC and Bank
Other Exams
GradeStack Learning Pvt. Ltd.Windsor IT Park, Tower - A, 2nd Floor, Sector 125, Noida, Uttar Pradesh 201303 help@byjusexamprep.com
Home Practice Test Series Premium